बहला फुसलाकर लड़की को ले जाने वाले आरोपी का साथ देने वालों को न्यायालय ने भेजा जेेल


गुना। जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में लड़की को भगाने में आरोपी की सहायता करने वाले सह आरोपी सरफराज पुत्र हनीफ खान और सोमल उर्फ़ सोमू पुत्र बरकत खान निवासीगण राधौगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया गया।


      फरियादिया ने अपने कथनों में बताया कि हातिम हुसैन उर्फ गोलू पुत्र बशीर खान निवासी मधुसूदनगढ़ बहला-फुसलाकर इंदौर ले गया और उसके साथ गलत काम किया 


          एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादिया के पिता ने थाने में गुम इंसान रिपोर्ट लेख करायी थी और आरोपी हातिम पुत्र बसीर खान निवासी मधुसूदनगढ़ द्वारा अपनी लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया था। मामला थाना जामनेर का है


 


रात को चोरी छुपे घर में घुसने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


 गुना। रात को चोरी से घर में घुसने वाले आरोपी ब्रजेश प्रजापत ने जेएमएफसी न्यायालय आरोन में जमानत के लिये आवेदन पेश किया जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।


      एडीपीओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि फरियादी दिनेश जैन दिनांक 24/07/2020 को परिवार के अन्य सदस्य के साथ रात को खाना खाकर सो गये थे रात करीब 4 बजे एक आदमी मेरे पड़ोस के मनीष जैन के निर्माणधीन मकान के रास्ते से मेरे घर की दूसरी मंजिल पर लगी कॉंच की खिड़की को खोलकर कमरे में कूदा, कूदने की आवाज सुनते ही मेरी बहु व भतीजी जाग गये जिन्होने आवाज लगाकर मेरे लड़के व भतीजे को जगाया उस आदमी को पकड़ने की कोशिश की तो उस आदमी ने बहू का गला दबाकर धक्का दे गया और उसी रास्ते़ से भागने लगा मैं उसे पकड़ने के लिये भागा तो उसने पत्थर उठाकर मारा जिससे मेरे सिर मे चोट आयीं। मामला थाना आरोन का है


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित