बाघ के हमले से 65 वर्षीय महिला की हुई मौत


उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व के परिक्षेत्र पनपथा (बफर) अंतर्गत बीट पटौर के महुआ हार के पी एफ क्रमांक 625 मे एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार महिला चिल्हारी ग्राम की है, 65 वर्षीय महिला का नाम शांत बाई पति स्वं.जगदीश सोनी है. मिली जानकारी के अनुसार शांति बाई सुबह लगभग 8 बजे जंगल की ओर निकली थी, इसके बाद 1 बजे तक घर नही लौटी, जिससे परिवार मे चिंता बढ़ती गई और गांव वाले को बताया गया कि माताराम नहीं मिल रही हैं, जिसके बाद गांव से आठ-दस लोग जंगल की तरफ ढूंढने निकले, जहां पतासाजी के लगभग 5 घंटे बाद शांति बाई का शव जंगल मे मिला। शव मिलते ही, वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा को सूचना दी गई, तुरंत ही पनपथा परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र ज्योतिषी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां शांति बाई को मृत पाया गया. वन टीम के बाद अमरपुर चौकी प्रभारी भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया.


इन्होंने कहा -


रात्रि काफी हो जाने के कारण स्पष्ट यह नहीं हो पाया कि मृतक किस जंगली जानवर का शिकार हुई है, लेकिन सम्भवतः बाघ ने ही हमला किया है. - वीरेंद्र ज्योतिषी, वन परिक्षेत्राधिकारी, पनपथा (बफर)


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित