अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा कमल सिंह पिता देवीसिंह गुर्जर निवासी ग्राम टांडा थाना लालघाटी जिला शाजापुर का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र शुक्रवार को निरस्त किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 3 मई 2020 को भगवान सिंह और मानसिंह ने थाना लालघाटी पर घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। घटना वाले दिन शाम को करीबन 7:00 - 7:30 बजे होड़ी वाला जंगल ग्राम बोल्डी में सरकारी जमीन पर जेसीबी चल रही थी। जेसीबी मशीन ईश्वर सिंह की थी। भगवान सिंह व उसका भाई जेसीबी वाले को समझाने गए कि विवादित जमीन है यहां पर जेसीबी मत चलाओ। इतने में गांव के मानसिंह, कमल सिंह, उमराव सिंह व अन्य चार - पांच लोग एकमत होकर लकड़ियां लेकर आए और बोले कि जेसीबी हम चलवा रहे हैं तुम रोकने वाले कौन होते हो। मानसिंह, कमल सिंह , उमराव सिंह ने भगवान सिंह, मोहन सिंह, रामेश्वर, ऊँकार के साथ लकड़ियों से मारपीट की थी।
जान से मारने की नियत से हमला करने वालों को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1.फक्कु उर्फ फखरूद्दीन पिता नसरूद्दीन खां 2. कल्लू उर्फ जाकीर पिता नुरूद्दीन 3. सोहराब खां पिता सोकीन खां 4. नवाब खां पिता इशाक खां 5. आशिक खां पिता उस्मान खां 6. पप्पू उर्फ आजाद खां पिता नसरूद्दीन खां 7. नोफीस उर्फ नसीब खां पिता सुलेमान खां 8. ईरशाद खां पिता बदरूद्दीन खां निवासीगण नरोला को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था तभी फखरूद्दीन, पप्पू और कल्लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये। फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला और बोले कि रास्तें में पत्थर क्यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गालियाँ दी। गालीं देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्लाया तों विजय, धन्नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। सभी आरोपीगण ने एकमत होकर हमला किया तथा जान से खत्म करने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। आज दिनांक 25/07/2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उन्हें उपजेल शुजालपुर भेजा गया।