टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर व एसपी ने किया दौरा
उमरिया।।
जिले में टिड्डी दल आने से संभावित नुकसान को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बचाव दलों द्वारा निगरानी की जा रही है, साथ ही तकनीकी दल के मार्गदर्शन में आवश्यकतानुसार फायर बिग्रेड द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है ग्रामीण एवं किसानों द्वारा भी आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त दौरा कर किए जा रहे प्रयासों पर नजर रखी जा रही है, आज सुबह ही कलेक्टर ने करकेली जनपद के ग्राम पंचायत जारहा एवं सकरवार का भ्रमण किया है, और अपरान्ह में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने ग्राम लोढ़ा धनवाही का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया, ग्रामीणों को सतर्क रहने एवं अपने स्तर से भी आवश्यक उपाय करने के साथ ही प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहभागी बने रहने की समझाइश दी है, कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में कीटनाशक का उपयोग किया जा रहा है उनकी सब्जी और फल कम से कम 7 दिन तक उपयोग नहीं करें, यह कीट नाशक दवाएं शरीर के लिए नुकसानदायक है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने ग्रामीणों को घंटा, थाली बजाकर ट्रैक्टर चालू कर हार्न बजाकर या ट्रैक्टर के साइलेंसर खोलकर चालू रख आवाज एवं धुआँ करने की बात कही। इस मौके पर कृषि, राजस्व एवं पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।