सोन नदी में डूबे 3 बच्चे,2 का शव बरामद 1 की तलाश जारी
मंत्री मीना सिंह ने जताया गहरा दुख, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उमरिया।। बड़ी खबर उमरिया जिले जहां सोन नदी में तीन मासूम बच्चों के डूबने का मामला, 2 बच्चो का शव बरामद, तीसरे की सुबह फिर से होगी तलाश, प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री भी पहुंची मौके पर, परिजनों को सांत्वना देने के साथ मृतक परिवार को चार चार लाख आर्थिक सहायता की घोषणा।
उमरिया जिला अंतर्गत आने वाले मानपुर जनपद क्षेत्र के सेहरा गांव से बड़ी घटना सामने आई है जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से निकलने वाली सोन नदी के भंवर सेन घाट पर तीन बालकों की डूबने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि दो मासूम बच्चों को उनके दो रिश्तेदार बालक जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है, अपने कंधे में बैठाकर नदी पार करा रहे थे कि शरीर का संतुलन बिगड़ गया और एक दूसरे को बचाने के फेर में 3 बच्चे अथाह जल में समा गए। मृतक में दो बालकों की उम्र 7-8 वर्ष बताई जा रही है, और एक बालक 15 वर्ष का बताया जा रहा है। डूबने वाले बालकों में एक उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र का है और दो बालक पड़ोसी जिले शहडोल के बताए जा रहे हैं ।
घटना की जानकारी जिला प्रशासन को लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया और एनडीआरएफ की टीम की मदद से 2 बच्चो का शव को बाहर निकाल लिया गया है, और एक की तलाश अभी भी जारी है।
वहीं इन दिनों मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह जिले के प्रवास पर गृह जिले पहुंची हुई हैं, और उन्हें जैसेे ही घटना की जानकारी लगी, तो पाली में चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन व अन्य कार्यक्रम को अधूरा छोड़ लगभग 100 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर घटनास्थल पर पहुंची और गहरा दुख जताते हुए शासन की ओर से चार -चार लाख की सहायता राशि और इसके अलावा अपने स्तर पर हर संभव मदद की बात कही है।
हादसे की जानकारी लगते ही मंत्री सुश्री मीना सिंह के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, भाजपा नेता हरीश विश्वकर्मा सहित कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा समेत अन्य कई भाजपा नेता और अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
हादसे के शिकार हुए बच्चों के नाम
नरेंद्र सिंह पिता अभय राज सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी भंवरहा जिला शहडोल।
ब्रजेंद्र सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 8 साल निवासी भंवरा जिला शहडोल।
बृजेश सिंह पिता इंद्रजीत सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी सेहरा जिला उमरिया।