सीएम शिवराज ने शाहिद दीपक सिंह की अंतिम यात्रा मे शामिल होकर दिया कंधा

प्रभारी मंत्री मीना सिंह भी रीवा पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की 



रीवा। 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मनगंवा पहुंचकर शहीद दीपक सिंह के अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा दिया।उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत शर्मा भी साथ थे। वहीं आदिम जाति कल्याण मंत्री व रीवा की प्रभारी सुश्री मीना सिंह भी सीएम शिवराज के साथ शाहिद दीपक सिंह के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की हैl



शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के पहुंचने से पहले गांव में देशभक्ति की अलग ही तस्वीर दिख रहा है। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है, लेकिन दीपक की शहादत पर गर्व कर रहा है।शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है और पूरे गांव में भारत माता की जय और शहीद दीपक अमर रहे के नारे गूंज रहे हैं।शहीद दीपक के स्वागत की तैयारी जोरो शोरों से है।



शहीद के पार्थिव शरीर के इंतजार में पूरा गांव रास्ते पर निगाह टिकाए बैठा है हर किसी को इंतजार था शहीद दीपक के इंतजार में सैकड़ों लोग सड़क के किनारे खड़े हुए थे। शहीद दीपक अमर रहे के नाम से जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। देशभक्ति गीतों और शहीद दीपक अमर रहे की गूंज उठ रही है।बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी कर रहे इंतजार कर रहे थे.भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गालवन घाटी में चीन सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए दीपक के शव को लेह में रखा गया था और फिर वहां से दिल्ली और प्रयागराज होते हुए उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। जहां शान से शहीद दीपक को अंतिम विदाई दी जा रही है. शहीद दीपक के अंतिम संस्कार में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री मीना सिंह, राजेन्द्र शुक्ला सहित कई नेता भी शामिल हुए हैं,


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित