सरपंच और रोजगार सहायक की जोड़ी ने लिखी भ्रष्टाचार की इबारत

योजनाओ में किया करोड़ों का गबन


रीवा के देवरी हन गांव का मामला



रीवा!! जिले के ग्राम पंचायत देवरीहन गांव के अंतर्गत सरपंच एवं सचिव के द्वारा गांव में बिना काम कराए ही राशि का बंदरबांट किया जा रहा है यहां केवल कागजों में ही करोड़ों के काम कर राशि आहरित कर ली जाती है लेकिन जमीनी स्तर पर गाव में कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है गांव के ही दद्दू प्रसाद पटेल ग्राम पोस्ट देवरी हन गांव तहसील नईगढ़ी जिला रीवा ने एसडीएम नईगढ़ी को यह शिकायत की है कि गांव के सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा मेरी जमीन के फर्जी कागजात के आधार पर मनरेगा के तहत मेढ़ बंधान का कार्य किया गया है जो कि गलत है वही हितग्राही ने यह भी बताया कि मैंने स्वयं के व्यय पर अपने खेत में मेढ़ बधान कराया है जबकि मेरे खेत को पोर्टल में दर्ज कर के मेरे नाम से राशि निकाल ली गई है यह कोई ऐसा पहला मामला देवरिहन ग्राम पंचायत का नहीं है जब ऐसा किया गया हो यहाँ हर एक काम मे लोचा है यहाँ के सरपंच और सचिव की जोड़ी गांव के कई कार्यों में इस तरह की राशि का बंदरबांट कर कागजों में योजनाओं को चालू बताकर राशि आहरित कर लेते हैं वही हितग्राही को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिलता


ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग



ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ता हीन कार्यो की जांच की मांग ग्रामवासियों द्वारा प्रसासन से की गई है और कहा गया है कि अगर सरपंच और सचिव के द्वारा कराए गए कार्यो की अगर जांच नही होती है और अगर कार्यवाही नही की जाती तो समस्त ग्रामवासी अनसन एवं उग्र आंदोलन करेंगे।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित