प्रथम जिला आगमन पर मंत्री सुश्री मीना सिंह की अपील
औरंगाबाद रेल हादसे का शिकार हुए लोंगो के परिजनो से मिलने जाएंगी मीना सिंह
उमरिया।। मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह का मंत्री बनने के बाद पहली बार उमरिया आगमन हो रहा है, इसके पहले वे सीएम शिवराज सिंह के साथ अल्प प्रवास पर हवाई पट्टी पहुंची थी और वहां से कटनी और फिर भोपाल वापस हो गई थी।
मंत्री सुश्री मीना सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दोपहर लगभग 12:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात 8 बजे उमरिया पहुंचेगी , उनके आगमन की खबर जैसे ही जिलेवासियों को लगी लोगों में उत्साह उमड़ पड़ा है, और उनके आगमन की तैयारी में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी जुट गए है। इसी के मद्देनजर सुश्री मीना सिंह ने सोसल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ता और जिलेवासियों से अपील की है, अपील में उन्होंने कहा कि " मेरा आप सभी से अनुरोध है कि मेरे आगमन पर स्वागत में किसी भी प्रकार का माला, गुलदस्ता, फूल, गुलाल लेकर ना आए, और ना बैण्ड बाजा बजाएं, बैनर या होर्डिंग्स भी ना लगाएं । आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा स्वागत है , क्योंकि आप सभी जानते हैं कि इस समय देश से लेकर दुनिया तक हमारे अपने लोग कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहे हैं।"
गौरतलब है कि सुश्री मीना सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले आ रही है,लगभग डेढ़ महीने से राजधानी भोपाल में रहकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने और एक कोरोना वॉरियर्स के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पूरे प्रदेश की सेवा में लगी हुई थी।