<no title>
वर्षा काल के पूर्व ही रोजगार की तैयारी मीना सिंह
उमरिया।। आज पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संकट की इस घड़ी में लोगों की जान बचाने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया है । जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है, उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं उमरिया मानपुर क्षेत्र की चहेती विधायक सुश्री मीना सिंह ने जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए ।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि उमरिया जिले में सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है । जो 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं सभी प्रवासी श्रमिक है, यह कोरोना पॉजिटिव मरीज जल्दी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट सकेंगे, इसके लिए इन्हें आउटलेट कर उपचार किया जा रहा है, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस-पत्रकार सहित अन्य सभी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर जन सेवा कर रहे हैं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लोगों को बचाने व कोरोना प्रभावित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की है। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्धारा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, व श्रम सिद्धि अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें बाउंड्री वाल निर्माण सीसी रोड नहर निर्माण व भवन निर्माण किए जाएंगे उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए इसके लिए राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई है शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा उसने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं बीमारियों से बचाव हेतु अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं जल्दी ही उपलब्ध हो जाएंगी की जा चुकी है।