मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिलेवासियों से मुलाकात कर, सुनी उनकी समस्याएं

सुश्री मीना सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत



उमरिया।। मप्र शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं शहडोल संभाग की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह का प्रथम प्रवास पर उमरिया में आगमन हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक  सचिन शर्मा सहित  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया, इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओ और कार्यकर्ताओ  ने भी मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।



             मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज दिन भर जिला मुख्यालय स्थित निज निवास पर जिलेभर से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी की भलाई के लिए संचालित सभी योजनाओ  संचालन आगे भी जारी रहेगा। विशेषकर संबल योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि जो पूर्व में प्रावधान शिवराज सरकार द्वारा किए गए थे वह स्वतंत्र रूप से लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से प्रदेश की जनता के बचाव हेतु हर संभव प्रयास कर रही है आम जनता से अपेक्षा है कि वे सरकार के इन प्रयासों में सहयोग दें। समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग निरंतर करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, और बार-बार साबुन से हाथ धोएं, बाजारों एवं साप्ताहिक बाजारों में इन नियमों का स्वयं  पालन कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।



           मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था, मनरेगा के माध्यम से गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था, तथा श्रमिक रोजगार हेतु पोर्टल के माध्यम से उनके कौशल का सर्वे कराकर रोजगार से जोड़ने की मुहिम शुरू की जा रही है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित