मंत्री मीना सिंह ने दिखाई सहृदयता
शोक संवेदना व्यक्त कर, स्वेच्छानुदान से की आर्थिक मदद
उमरिया ll प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री तथा प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने मानपुर तहसील के ग्राम असोढ़ निवासी दयाराम पटेल पिता माधव उम्र 55 वर्ष एवं पंकज पटेल उर्फ सोनू पटेल पिता रामप्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष की मृत्यु पर मृतको के परिवार जनो से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होने बिजली करेंट लगने से मृतको के परिवार जनो से मंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20- 20 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है।
आपको बता दे कि आज सुबह चाचा दायाराम और भतीजा पंकज पटेल घर मे लाइट नहीं होने के कारण लाइट सुधारने गाँव मे ही लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुँच गए और अचानक दोनों विद्युत के चपेट आ गए जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई. चूंकि असोढ़ गाँव मानपुर क्षेत्र में आता है और यहीं से मंत्री मीना सिंह विधानसभा का चुनाव लड़ती हैं, मंत्री सुश्री मीना सिंह इस समय राजधानी भोपाल मे है और इस कोरोंना संकट मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी निभा रही हैl लेकिन घटना की जानकारी लगते ही मंत्री मीना सिंह ने तत्काल सहृदयता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों से मोबाइल पर बात की और शोक संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने कहा कि जब भी वे उमरिया आयेंगी तब उनसे मिलने जरूर जाएंंगी, वहीं उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांड़स बंधाने और उनके इस दुख की घड़ी मे उनके साथ खड़े रहने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी भेज दिया था l