अपने दायित्यों का बखूबी निर्वहन करती है मीना सिंह

 



भोपाल।।


मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री और उमरिया मानपुर की चहेती विधायक सुश्री मीना सिंह अपने विभागीय कार्यों को बड़े ही तत्परता से निपटाती हैं, वल्लभ भवन मंत्रालय के अपने कक्ष में कुछ जरूरी फाइलों का अवलोकन कर निर्देश जारी किए गए हैं, मंत्री सुश्री मीना सिंह की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है फिर चाहे वह विधायक के रुप में क्षेत्र के लिए हो या फिर इस समय मंत्री के रूप में मिली बड़ी जिम्मेदारी की हो राजधानी भोपाल में बैठकर पूरे प्रदेश सहित प्रभार  के संभागों  की गतिविधियां पर बराबर  जानकारी व  नजर रखती हैं, और उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी करती हैं ।


सुश्री मीना सिंह डेढ़ महीने से राजधानी भोपाल में रहकर मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन तो कर ही रही  हैं, साथ ही  वे अपने विधानसभा क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का ध्यान रखती हैं, और दूर रहकर भी क्षेत्र के लोगों से फोन पर प्रतिदिन बात करके सभी का ध्यान रखती हैं, वे क्षेत्र में प्रमुख रूप से स्थानीय व प्रवासी श्रमिकों के रोजगार को लेकर चिंता करते रहती हैं और इस संबंध में अधिकारियों को लगातार निर्देश देती हैं , वही क्षेत्रवासियों से फोन पर बात करके लगातार कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में रहने और मास्क लगाने की समझाइश देती है, क्षेत्रवासियों से बात में जल्द उनके बीच वापस आने की भी बात करती हैं । निश्चित रूप से शायद ही पहली बार ऐसा समय आया है जब इतने दिन अपने क्षेत्र से दूर रही हैं और क्षेत्रवासी अपने विधायक से दूर रहे हो।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित