उमरिया में कोरोना की दस्तक...!
जानकारी मुताबिक जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्ति का नाम गोपाल सिंह बताया जा रहा है जो जिले के पाली जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम भौंतरा का रहने वाला है. बताया गया कि गोपाल बुधवार की रात मुम्बई से आया था जिसे उमरिया पीटीएस में क्वारंटाइन किया गया था. नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया. व्यक्ति मुंबई काम करने गया था, जिसकी खाक छानने पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है और व्यक्ति की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है. प्रवासी मजदूर बुधवार को उमरिया आया था, जिसे जिला मुख्यालय उमरिया में बनाये गये क्वरांटाइन सेन्टर में रख, उसका सैम्पल आईएमसीआर जबलपुर जांच हेतु भेजा गया था जहाँ से रिपोर्ट पाजिटिव मिली है जिला प्रशासन हाई एलर्ट पर आ गया है जिला प्रशासन व्दारा क्षेत्र को सील कर दिया गया है, संबंधित व्यक्ति के संपर्क में कौन कौन से लोग थे उनका भी पता लगाया जा रहा है।
इन्होंने कहा -
एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसे पहले से क्वारंटाइन सेंटर पीटीएस में रखा गया था. - डॉ संदीप सिंह, नोडल अधिकारी।
युवक को अस्पताल लाकर पूछताछ की जा रही है. बाकी जानकारी कल देंगे, आज कार्यवाही में लगे हुए है, बाकी जानकारी पूछताछ के बाद ही सार्वजनिक करेंगे. - डॉ राजेश श्रीवास्तव, सीएमएचओ, उमरिया।