श्रमिको-असहायों के प्रति निष्ठावान है उमरिया पुलिस
पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल
उमरिया।।
कोरोना महामारी के रूप में आई इस आपदा-विपदा के बीच गरीबों- असहायों और प्रवासी मजदूरों तक राहत और सहायता पहुंचाने की तस्वीरें तो दुनिया भर से रोज ही सामने आ रही हैं।
लेकिन उमरिया जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और उनकी पूरी पुलिस टीम प्रवासी मजदूरों-असहायों की सेवा में जिस प्रकार जी जान से जुटी हुई है उसे देखकर ऐसा लगता है कि मजदूरों और गरीबों के लिए एक मसीहा के रूप में तश्वीर बनकर सामने आई हैं।
उमरिया पुलिस द्वारा मजदूरों तक यथासंभव मदद पहुंचाई जा रही है जिसमें खाद्य सामग्री, भोजन, फल, बिस्किट व अन्य पोषण आहार और इसी के साथ चरण पादुका भी भेंट कर उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, आपदा की इस घड़ी में भारी समस्या और परेशानी से जूझ रहे प्रवासी श्रमिक मजदूर, पुलिस कप्तान और पुलिस टीम की कार्यशैली देखकर तारीफ करते नहीं थकते हैं, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने उमरिया जिले की सीमा जोकि कटनी जिले को जोड़ती है उस रास्ते से काफी मजदूरों का पैदल आना जाना हो रहा है और वहीं पर उन्होंने खाद्य सामग्री की व्यवस्था सहित बच्चों महिलाएं पुरुष के लिए चरण पादुका की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा चंदिया के महानदी बैरियर जोकि सबसे ज्यादा श्रमिकों का आवागमन होता है, वहां भी पुलिस टीम मुस्तैद है और वहां पर भी मजदूरों को भोजन आदि सहित चरण पादुका की व्यवस्था की गई है, बाहर के शहरों से आ रहे प्रवासी मजदूर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और पूरे पुलिस टीम की सराहना की जा रही है,और वहीं परेशान बेहाल श्रमिको के प्रति कर्तव्य-परायण और उनकी निष्ठा को देखकर स्थानीय नागरिक भी तारीफ करते हैं, निश्चित रूप से भूखे को खाना और पैदल चल रहे श्रमिकों को चाहे वह पुरुषों -महिलाएं हो या फिर बच्चे हो, जिनकी चप्पले जूते फट चुके हैं घिस चुके हैं ऐसे में उन्हें कोई नई चप्पल मिल जाए जिससे उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद हो जाए इससे बढ़कर खुशी किसी के लिए कोई हो ही नहीं सकती।