रोजगार मूलक कार्यों को दे प्राथमिकता: मीना सिंह
भोपाल।। मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश में रोजगार मूलक और जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता के साथ शुरू किए जाएं और गति दी जाए जिससे ग्रामीण स्तर पर श्रमिकों-मजदूरों को काम मिल सके और वह शहर की ओर पलायन ना करें, विभागीय बैठक में मंत्री मीना सिंह ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए निर्देश।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जिले में बाहर से प्रवासी मजदूरों का बड़े स्तर पर आना हुआ है ऐसी स्थिति में उन्हें उनके गांव में काम मिले इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर तत्काल रोजगार मूलक कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर प्रारम्भ किया जाए जिससे ग्रामीण मजदूर को अपने ही गांव और नजदीक में काम मिलने के बाद वे शहर की ओर नहीं जाएंगे जिससे लाक डाउन के दौरान शहर में छूट दी जा रही छूट में अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगेगा, वही रोजगार के कार्य गांव में मिलने से श्रमिक-मजदूर गांव में ही व्यस्त रहेंगे।
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश में इस समय ज्यादा से ज्यादा स्तर पर ऐसे कार्यों को जो वर्षा काल के पूर्व पूरे हो जाएं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर प्रारंभ किया जाए, अपने कार्यालय में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस पर गंभीरता से चर्चा कर दिशा निर्देश जारी किए हैं।