परम पूज्य संत स्व.दद्दा जी महराज को नमन करने आया हूं:शिवराज
उमरिया/कटनी
उमरिया हवाई पट्टी में अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परम पूज्य संत स्व.देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महराज को नमन करने और श्रद्धांजलि देने आया हूं, श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतो में से थे,उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था,उन्होंने समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया है।
-----------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री सुश्री मीना सिंह का हुआ आत्मीय स्वागत
" महज 16 महीने में ही कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में मची सियासी उठापटक के बाद पुनः प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री सुश्री मीना सिंह पहली बार उमरिया पहुंची थी, इसी के मद्देनजर क्षेत्र और उमरिया जिले के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था,हर कोई मुख्यमंत्री और मंत्री मीना सिंह का स्वागत करने के लिए आतुर था, वहीं आदिम जाति कल्याण मंत्री व उमरिया(मानपुर) क्षेत्र की चहेती और क्षेत्र एवं क्षेत्र की जनता के लिए समर्पण भाव रखने वाली सुश्री मीना सिंह ने जिले की तरफ से अभिनंदन स्वीकारते हुए जल्द ही उमरिया आने और जिले व क्षेत्र के बीच पहुंचकर लोगों की समस्याओं का हर संभव निराकरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और इस समय सबसे जरूरी यही है कि सभी को इस महामारी से बचने और सावधानी रखने की आवश्यकता है,आप सभी लोगों को मास्क लगाना और सोसल डिस्टेंसिंग का निरंतर पालन करना है, बाहर से आने वाले, चाहे वह कोई कितना भी खास क्यो न हो,उनसे दूरी बनाकर ही रहे,और शासन की गाइड लाइन का पालन करे, सावधानी से ही हम सब इस महामारी से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते है। "
-----------------------------------------------
कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों के कल्याण लिए मप्र में सबसे ज्यादा की गई पहल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन के दौरान संकट काल में मध्यप्रदेश के श्रमिकों तथा अन्य प्रदेशों के श्रमिकों के कल्याण के लिए पूरे देश में सबसे अच्छा काम मध्य प्रदेश सरकार ने किया है, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रवासी कल्याण मजदूर योजना का संचालन कर श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपए ई- पेमेंट के माध्यम से भेजे गए हैं, श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था के तहत खाद्यान्न वितरण, उनका स्वास्थ्य चेकअप तथा घरों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है, श्री चौहान ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण कराकर उन्हें मनरेगा योजना के तहत कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है प्रदेश सरकार श्रमिको को रोजगार से जोड़ने की पहल का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अल्प प्रवास पर वायुयान से उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही । इस अवसर पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तथा सुभाष भगत भी उनके साथ मौजूद थे।