मप्र में शीघ्र होगा मंत्रिमंडल विस्तार
तय किये गए नाम,अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व की लगना बाकी
भोपाल।।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार देर रात तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुभाष भगत के बीच मंत्रिमंडल के संभावित दावेदारों को लेकर मंथन का दौर चलता रहा कयास लगाए जा रहे हैं की सीएम शिवराज सिंह चौहान एक-दो दिन के भीतर दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है।
शिवराज मंत्रिमंडल के नाम तय
शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह में होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है ,जंबो केबिनट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे, सभी को साधने की कवायत के साथ आगामी उपचुनाव के मद्देनजर संगठन और सरकार की लंबी चर्चा के बाद लगभग 33 नाम तय किए गए हैं, जिनमें से 28 लोगों को शपथ हेतु बुलाया जाएगा, रस्साकशी के दौर में कई दिग्गज पिछड़ गए हैं ,भूपेंद्र सिंह सहित राजेंद्र शुक्ला जैसे सीएम के चहेते अब सरकार की जगह संगठन में काम करेंगे, वही विश्वास सारंग/ रामपाल सिंह में से किसी एक को ही कैबिनेट में जगह मिलेगी । सीधी चुनाव जीतकर आए शरतेंदू तिवारी शिवराज की पसंद है लेकिन केदार शुक्ला और कुंवर सिंह टेकाम की वरिष्ठता उनकी राह में रोड़ा है । रीवा से गिरीश गौतम को स्थान देकर राजेंद्र शुक्ला को संगठन में काम दिया जा रहा है , ओमप्रकाश सकलेचा और चेतन कश्यप में से एक को ही मंत्री पद मिलेगा इसका निर्णय हाईकमान तय करेगा, सीताशरण शर्मा को विश्राम देकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अन्य वरिष्ठ चेहरों को मौका दिया जा सकता है
जिन नामों पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है वह इस प्रकार हैं
गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा, राज्यवर्धन सिंह महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर, अरविंद भदौरिया, बृजेंद् प्रताप सिंह, उषा ठाकुर, गिरीश गौतम, शरतेन्दु तिवारी/केदार शुक्ला, बिसाहू लाल सिंह, ओमप्रकाश सकलेचा /प्रेम शंकर वर्मा /जालम सिंह पटेल /प्रेम सिंह पटेल, रमेश मेंदोला, रामखेलावन पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया ,इंदल सिंह कंसाना ,हरदीप डंग, इमरती देवी, प्रभु राम चौधरी, हरिशंकर खटीक/प्रदीप लारिया ,अनिल जैन ,मोहन यादव ,विश्वास सारंग/ रामपाल सिंह, रणवीर जाटव दिनेश राय मुनमुन ,करण सिंह वर्मा, एवं विधानसभा अध्यक्ष के लिए नागेंद्र सिंह नागौद, उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया /पंचू लाल प्रजापति के नामों पर विचार किया गया है, अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है।