कोरोना से सावधानी बरतने, मंत्री मीना सिंह की जन सामान्य से अपील

उमरिया।।


मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं उमरिया (मानपुर) क्षेत्र की  लोकप्रिय विधायक सुश्री मीना सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सावधानी बरतने की अपील की है  सुश्री मीना सिंह ने कहा कि वर्तमान समय अत्यंत संवेदनशील है,पूरी दुनिया मे कोरोना का संक्रमण फैल चुका है और अभी तक इसका कोई भी  उपचार नही मिल सका है, हम- आप सिर्फ सावधानी बरतकर ही इससे बच सकते है।



उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग निरंतर करे, कही बाहर से घर आये तो हाथ साबुन से धोये,सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन करे, लॉक डाउन में छूट मिली है फिर भी गाइडलाइन के अनुसार सम्पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सर्दी, खांसी या बुखार लगे तो तुरंत हॉस्पिटल जाए और जांच कराए,  आपके  आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति जो बाहर जिले या अन्य राज्य से आया हो,चाहे वह भले ही आपका रिस्तेदार क्यो न उसके करीब न जाये सोसल डिस्टेंस बनाये रखे। जितनी सावधानी होगी कोरोना उतना ही दूर होगा, थोड़ी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित