कोई नही रहेगा बेरोजगार-सबको मिलेगा रोजगार:शिवराज
बैठक में आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह सहित तमाम सम्मानीय मंत्रीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक निर्भरता पैकेज का लाभ प्रदेश में सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां तत्काल करने के निर्देश दिए हैं, मनरेगा, शहरी पथ विक्रेता और छोटे उद्योगों के लिए पैकेज में महत्वपूर्ण रियायते और योजनाएं घोषित की गई है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध और क्रियाशील पूंजी उपलब्ध करवाने की योजना में नगर निगम सीमा के पथ विक्रेताओं के साथ ही प्रदेश के सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में कार्यरत पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया जाए योजना में हितग्राही को ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 10 हजार की पूंजी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत के पैकेज के साथ ही राज्य स्तर पर विभागों की योजनाओं को इस तरह जमीन पर उतारा जाएगा जिससे निर्धन तबके को विशेष रुप से राहत मिले, मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्री परिषद के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत सरकार द्वारा घोषित पैकेज "आत्मनिर्भर भारत अभियान' और "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" के संदर्भ में चर्चा कर रहे थे, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी वैश्विक नेता है उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए पैकेज घोषित कर विभिन्न क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से प्रावधान किए हैं।
मध्य प्रदेश की स्थानीय परिस्थितियों की दृष्टि से आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प है जिससे उद्योग रोजगार ग्रामीण विकास कृषि के क्षेत्रों में कार्यों से बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा । बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन एवं आवास के प्रेजेंटेशन हुए बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित मुख्य सचिव इकबाल बैस उपस्थित थे।