किसानों ने सीएम को भेंट की मूंग

 


भोपाल।।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज मंत्रालय में कृषि विकास एवं किसान कल्यााण मंत्री कमल पटेल ने हरदा और होशंगाबाद क्षेत्र के किसानों की ओर से  प्रतीक स्वरूप  मूंग भेंट की है, इस अंचल में  इस वर्ष  ग्रीष्मकालीन  मूंग की  बहुत अच्छी  पैदावार हुई है, जिससे  किसानों और श्रमिकों को विभिन्न कार्यों से रोजगार भी मिला है किसानों ने  मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कृषि मंत्री  कमल पटेल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन  मूंग भेंट की, कृषि मंत्री  श्री पटेल ने बताया कि हरदा जिले में 74142 हेक्टेयर में और होशंगाबाद जिले में  102000 हेक्टेयर में इस तरह कुल 176142 हेक्टेयर में मूंग का उत्पादन हुआ है इस अंचल में ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 10 से 12 क्विंटल हुई है जो एक उपलब्धि है ।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित थे


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित