जिले में कोरोना की आहट, प्रशासन अलर्ट

उमरिया।। जिले में भी कोरोना की आहट, मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीटोला के ग्राम बसेही निवासी श्रीमती उन्जी बाई पति राजेश कोल उम्र 28 वर्ष में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा जाकर महिला को आइसोलेट किया गया और आसपास के 6 गांवों को मानपुर एस डी एम योगेश तुकाराम द्वारा पूर्णतः सील किया गया है।मामले में सम्भावित महिला मरीज सहित उसके चारों बच्चों को उमरिया लाया गया है जहां इनकी जांच की जाएगी, बताया जाता है कि बुधवार को शहडोल में पॉसिटिव वृद्ध महिला चिन्हित होने के बाद उसके संपर्क में उक्त ग्राम बसेही निवासी 28 वर्षीय महिला उनजी बाई पति राजेश कोल के होने का अंदेशा जताया जा रहा था,जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हुवा और उसके घर पहुंचकर एहतियात के तौर पर आवश्यक कार्यवाही की।फिलहाल महिला और उनके 4 बच्चो को जिला अस्पताल लाने की खबर है, साथ ही सूत्रों की माने तो शुक्रवार को इनकी सैंपलिंग की जाएगी,जिसके बाद रिपोर्ट उपरांत ही साफ हो सकेगा कि महिला संक्रमित है या नही।


इस मामले में यह भी बताया जाता है कि उक्त महिला बीते शनिवार 25 तारीख को प्रदेश के किसी दूसरे जिले से मजदूरी आदि कर अपने गृह ग्राम बसेही पहुंची है।इसके पति फिलहाल प्रदेश के किसी दूसरे जिले में लॉक डाउन में फंसे है।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित