एएनएम सरस्वती के जज्बे को... सलाम

उमरिया।। जिले के आयुष विभाग में पदस्त एएनएम सरस्वती कुशवाहा की सेवा-लग्न और जज्बे को देखकर सलाम है, वैसे तो कोरोना संक्रमण से बचाव में समस्त स्वास्थ्यअमला अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा  हैं, चाहे वे चिकित्सक हो, टेक्नीशियन हो, नर्स-एएनएम या सफाई मित्र, ड्रायवर सहित अस्पताल एवं मैदानी क्षेत्रों में सेवा देने वाले अन्य सेवक हो।



लेकिन जिलें में आयुष विभाग में पदस्थ एएनएम सरस्वती कुशवाहा का समर्पण  खास है। सरस्वती के गर्भ काल का आठ महीना होने के वावजूद वे घर में आराम करने की जगह लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व्दारा जन सामान्य की प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुष विभाग के माध्यम से संचालित जीवन अमृत योजना के तहत पैकेट तैयार करना, उनका वितरण कराना तथा लोगों को त्रिकटु चूर्ण तैयार करने एवं उपयोग हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहीं हैं, उनके साथ उनकी साथी निधी खरे तथा किरण कोरी भी अपनी सेवाएं देने के साथ ही उनका ख्याल रखती हैं। 



एएनएम सरस्वती कुशवाहा का कहना है कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है,  जरूरत है समाज के हर व्यक्ति को एक दूसरे के मदद की। हमारे देश में सरकार, शासकीय अमला , मीडिया, समाज सेवी लोग सेवाएं देने में जुटे हुए है, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने आयुष विभाग को जीवन अमृत योजना के संचालन की जिम्मेदारी दी है, मैं भी आवश्यकता को देखते हुए जन सेवा का अवसर नहीं गंवाना चाहतीं। वर्तमान में अवकाश के दिनों में भी अपने साथियों के साथ सेवा देने से सुख एवं संतोष की अनुभूति होती है, स्टाफ के साथी तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सक ध्यान रखते हैं तथा प्रोत्साहित करते हैं।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित