छग सरकार ने बॉर्डर क्रॉस नही करने दिया, रिटायर्ड शिक्षक की हुई मौत

छग में E-PASS को ठेंगा,


उमरिया।। लॉक डाउन के बीच E PASS  की मदद से अपने बड़े भाई 78 वर्षीय केशव मिश्र निवासी भरेवा का इलाज कराने बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल ले जा रहे थे,परन्तु राजनगर और मनेन्द्रगढ़ के बीच प्रदेश की सीमा में छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस ने रोक लिया, बार-बार निवेदन करने के बाद भी उन्होंने सीमा में प्रवेश नही करने दिया,जिसके बाद सीमा पर ही इलाज के लिए जा रहे रिटायर्ड शिक्षक केशव मिश्र जी की मौत हो गयी।इस मामले में इलाज के लिए साथ जा रहे व्यथित छोटे भाई नीलेश मिश्र ने बताया कि अप्रत्याशित इस हादसे के बाद मृत भाई का शव लेकर हम वापस ग्रह ग्राम भरेवा आ रहे है,हमारे साथ 74 वर्षीय भाभी पार्वती मिश्र भी है,जिनका रोरोकर बुरा हाल है।अतिसंवेदनशील इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार और दोषी पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करेगी,यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा,परन्तू मानवीय संवेदनाओं से परे जिस तरह पुलिस कर्मियों ने सरहद पर वृद्ध जनों से बर्ताव किया,और इस बर्ताव से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हुई है, माफी योग्य नही है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित