आत्मनिर्भर भारत मे होगा मप्र का महत्वपूर्ण योगदान

मंत्री मीना सिंह ने भी दिए अहम सुझाव


मुख्यमंत्री ने की मंत्रियों से चर्चा विभागों की देखी तैयारियांफसल बीमा और किसान सम्मान निधि के 4600 करोड़          मिलने से किसानों को मिली राहत।



भोपाल।।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, मध्यप्रदेश में कृषि उद्यानिकी सहकारिता मत्स्य पालन पशुपालन और उद्योग के क्षेत्र में रोजगार मूलक कार्यों के माध्यम से सशक्त अर्थव्यवस्था के लिए अधिकतम प्रयास होंगे ।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ वित्त मंत्री भारत सरकार के वक्तव्य के बिंदुओं पर मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों की तैयारियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण के पश्चात चर्चा कर रहे थे, इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संकट के फलस्वरूप लाख डाउन कि लगभग 2 माह की अवधि में 4600 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में जमा कर उन्हें राहत प्रदान की जा चुकी है, इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि योजना की राशि शामिल है ।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास बैटरी चलित वाहनों के उपयोग में मध्य प्रदेश लीड करने का प्रयास करेगा, इसी तरह पशुपालन के तहत गोवंश की रक्षा के साथ पशु नस्ल सुधार का कार्य अभियान के रूप में संचालित होगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्य की काफी संभावना है, मधुमक्खी पालन जैसे लाभकारी कार्य से लोगों को जोड़ने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे विशेष रुप से मुरैना भिंड जिलों में इस कार्य का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर विभागीय समन्वय से तालाब निर्माण और मत्स्य पालन के कार्यों को जोड़कर किसान हित में योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, खाद्य और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का संचालन के संबंध में अपने अपने सुझाव दिए इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित