मंत्री मीना सिंह ने दी भगवान परशुराम जयंती की बधाई
उमरिया।।
मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग एवं रीवा -शहडोल संभाग की प्रभारी सुश्री मीना सिंह ने परशुराम जयंती की पूरे देशवासियों को बधाई सहित शुभकामनाये प्रेषित की है।
इस अवसर पर मंत्री मीना सिंह ने भगवान परशुराम जी से पूरे देशवासियों को इस कोरोना जैसे महामारी से लड़ने और सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की है।
सुश्री सिंह ने अपने क्षेत्र सहित पूरे मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों ,ग्रामीणों, किसान भाइयों आदिवासी भाई बहनों, माताओं और मजदूरों से विनम्र अपील की है कि इस महामारी से उत्पन्न हुए संकट की घड़ी में स्वयं और पूरे भारत सरकार सहित मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार उनके साथ है, हर परिस्थिति में हर संभव मदद की जाएगी। इस घड़ी में सभी को एक साथ और एक जुट रहने की आवश्यकता है पूरी सरकार और भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ है।
अंत मे उन्होंने भगवान परशुराम जी से सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की है।