जनता जनार्दन के लिए समर्पित है मीना सिंह,


विधायक मीना सिंह को मिली जिम्मेदारी,

शिवराज के मिनी कैबिनेट में मिली जगह,

क्षेत्रीयजनों में खुशी की लहर..

-------------------–-------------------------------

" उमरिया जिले के निवासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है,  कई वर्षों बाद यहां की क्षेत्रीय विधायिका मीना सिंह जिन्हें क्षेत्र के लोग अक्सर दीदी कहकर बुलाया करते हैं,  करीबन 12 वर्षों बाद उन्हें पूर्ण मंत्रिमंडल में नवाजा गया।  खुशी की बात यह है कि बहुत ही छोटा मंत्रिमंडल का गठन किया जा रहा है उसके पश्चात भी माननीय मीना सिंह जी का नाम प्रथम पांच में आना उमरिया जिले एवं शहडोल संभाग के लिए बहुत गौरव की बात है" ।



उमरिया। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का गठन किया, राजभवन में राजपाल लालजी टंडन ने 5 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के 29 दिन बाद मंगलवार को मिनी कैबिनेट का गठन किया गया, जिसमें उमरिया के मानपुर से विधायिका मीना सिंह भी शामिल हैं. फिलहाल मीना सिंह मिनी कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री हैं.

 

ऐसा रहा मीना सिंह का राजनैतिक पथ:

मीना सिंह की राजनीतिक कैरियर की बात करें तो वे कई ऐसे कठिन दौर से भी गुजरी हैं जहाँ उनको एक बार करारी हार का सामना तक करना पड़ा, कांग्रेस की शकुंतला प्रधान से एक बार हार चुकी मीना सिंह ने इसके पश्चात लगातार विजयी होते चली गईं जहां अभी तक उनकी लोकप्रियता क्षेत्रीय जनों में बरकरार है. वो दौर था जब उमरिया और नौरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था तो नौरोजाबाद से इन्हें हार का सामना करना पड़ा. राजनैतिक सूत्रों की माने तो इसके पीछे की वजह पार्टी में अंदरूनी कलह माना गया था. वहीं बाद में उमरिया को बांधवगढ़ और नौरोजाबाद को मानपुर विधानसभा में परिवर्तित कर दिया गया, जिसके बाद लगातार मीना सिंह विजय संघर्ष का मुकाम हासिल करती चली गई.

 

जनता दरबार भी लगाती हैं मीना सिंह :

क्षेत्रीय जनों की सेवा को लेकर अग्रणी रहने वाली विधायिका महोदय अपने निवास में जनता दरबार भी लगती है, जनता दरबार लगाने वाली मीना सिंह अपने कार्यों को लेकर काफी लोकप्रिय रही हैं. इसके अलावा वे निरंतर अपने क्षेत्र का भ्रमण करती है और मतदाताओं जनता-जनार्दन की समस्या सुनती है और निराकरण करने का पूरा प्रयत्न करती है, उन्होंने अपने आप को पूरी तरह जनता को समर्पित कर एक परिवार की तरह उनकी सेवा करती है।


राजनैतिक जीवन मे ऐसी मिली जिम्मेदारियां :

उमरिया जिले के बेलसरा गांव में जन्मी मीना सिंह राजनीति शास्त्र से एमए की हैं। मीना सिंह की अभिरुचि अध्ययन और भजन सुनने में भी है। मीना सिंह छात्र जीवन में वापा वनवासी सेवा मंडल और हाई स्कूल मंडला की कार्यकारणी की सदस्य रहीं. 1992 में कस्तूरबा रूरल इंस्टीट्यूट कन्या महाविद्यालय इंदौर की क्रीड़ा सचिव रहीं, 1992-94 में एथेलिटिक टीम में इंदौर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. मई 1994 में मीना सिंह ने पहली बार जनपद सदस्य निर्वाचित हुई. जिसके बाद उन्हें बांधवगढ़ परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया. अक्टूबर 1996 के उपचुनाव में 10वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई. मीना सिंह सदस्य के रूप में दिनांक 26 नवम्बर1996 को शपथ ग्रहण की, वे पुस्तकालय समिति की सदस्य रहीं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति राष्ट्रीय युवा मोर्चा एवं मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य रहीं. वहीं 1997 में क्यूबा में आयोजित विश्व युवा सम्मेलन में भाग लिया. 2003 में बारहवीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई. जिसमें उन्हें राज्य मंत्री आदिम जाति एंव अनुसूचित जाति कल्याण, महिला बाल विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया. इसके साथ ही मीना सिंह ने भाजपा से 2008 और 2013 और 2018 में वे बीजेपी से लगातार मानपुर विधानसभा से बतौर विधायक निर्वाचित होती चली गईं.

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित