आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोंगो की दुखद मौत, मंत्री मीना सिंह ने किया शोक व्यक्त
मंत्री मीना सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए राहत राशि जारी करने दिए निर्देश
उमरिया।। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार युवाओ के मौत के मामले पर प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के द्वारा जारी किये गये समाचार के जरिये मीना सिंह ने घटना पर न सिर्फ गहरा शोक व्यक्त किया है बल्कि घटना में घायल हुए तीन युवको के समुचित इलाज के जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए गये है मीना सिंह के हवाले से जारी पत्र में घटना के शिकार हुए चारो युवाओ के परिजनों को अंतेष्टि सहायता के लिए तत्काल 5-5 हजार रूपये के साथ प्रति परिवार 4 -4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की जानकारी भी दी गई है,
गौरतलब है कि आज रविवार को जिले के आकाशकोट इलाके के मरदरी गांव के पास बिजली लाइन के वार्षिक रखरखाव के दौरान काम कर रहे चार युवाओ की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे,घटना के शिकार हुए सभी युवा 20 से 30 साल के बीच की उम्र के थे और करकेली के पास उजान गांव के रहने वाले थे ।