कमलनाथ सरकार हुई बेशर्म
महिला अतिथिविद्वानों का मुण्डन प्रदेश सरकार की बड़ी बेशर्मी
भोपाल।। एक नारी की सर्वाधिक कीमती पूंजी एवं उसका प्रिय श्रृंगार नारी के केश माने जाते हैं। किन्तु प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को आज उस दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ पर महिलाएं अपने केशत्यागने पर मजबूर हो रहीं है। उक्त वक्तव्य अतिथिविद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ देवराज सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा। विदित हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व छिन्दवाड़ा की अतिथिविद्वान डॉ शाहीन खान ने कमलनाथ सरकार द्वारा नियमितीकरण में किये जा रहे अनावश्यक विलंब के विरोध में अपने केश त्याग कर अपना मुंडन करवा लिया और सरकार और उसके नुमाईंदे बेशर्म बने हुए है।
कांग्रेस सरकार द्वारा कोई संज्ञान न लिए जाने के विरोध में आज एक अन्य महिला अतिथिविद्वान लक्सरी दास ने कांग्रेस सरकार द्वारा नियमितीकरण न किये जाने बल्कि लगभग 2700 अतिथिविद्वानों को फालेन आउट करके बेरोजगार कर दिए जाने के विरोध में अपने केशत्याग दिए। अतिथिविद्वान लक्सरी दास शासकीय महाविद्यालय बड़नगर जिला उज्जैन में पदस्थ हैं।
नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ सुरजीत भदौरिया के अनुसार मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नीतियों से अतिथिविद्वानों पर इतना अत्याचार कर रही है कि आज महिलाएं अपने समतां और श्रृंगार के प्रतीक अपने केश तक त्यागने पर मजबूर हो रही है। आज अतिथिविद्वान ग्रंथपाल लक्सरी दास ने अपने केशत्याग कर सरकार की विश्वसनीयता पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। 84 दिनों से लगातार चल रहे आंदोलन के बावजूद सरकार अपनी शीत निद्रा से जाग नही रही है।