कांग्रेस में शामिल होने संजय पाठक का षडयंत्र शुरू

कांग्रेस में शामिल नही हुआ तो मेरी हत्या हो जाएगी-संजय



कटनी।। विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक संजय पाठक का बयान जिस प्रकार से tv चैनलों और सोशल मीडिया में बयान चल रहे है इससे साफतौर पर प्रतीत होता है कि संजय पाठक कांग्रेस में शामिल होने के लिए षडयंत्र शुरू कर दिया है,बयान में उन्होंने कहा कि वे  हत्या हो जाएगी के क्या मायने है, क्या वे यह कहना चाहते है कि कांग्रेस में शामिल नही होंगे तो उनकी हत्या हो जाएगी।

हालांकि हो सकता है कि संजय पाठक जनता के बीच षणयंत्र पूर्वक भ्रामक बयान करके कांग्रेस में शामिल होने के लिए माहौल तैयार कर रहे हो, इसके पीछे की वजह आम जनता की सहानुभूति भी हो सकती है, इसके अलावा जिस प्रकार उनके व्यापार पर कार्यवाही की गई है वे घबरा से गए है।

आपको बता दे कि 2014 में जब वे कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे तब भी इसी प्रकार षणयंत्र पूर्वक बयानबाजी करके क्षेत्र की जनता को गुमराह किया और जनता के बीच बेचारगी की सहानभूति बटोरकर अपने व्यवसाय को बचाने बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब पुनः वे इसी तरह का भ्रम क्षेत्र की जनता के बीच बयानबाजी के तौर पर फैला रहे है और आमजनता को गुमराह कर रहे है,लेकिन अब जनता आपके षणयंत्र को जान चुकी है अबआपकी इमोशनल ब्लैक मेलिंग नही चलने वाली।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित