कांग्रेस बौखलाई, संजय पाठक के रिसोर्ट के पड़ी पीछे

 


उमरिया (बांधवगढ़)।।


कहावत है खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे यही हालात वर्तमान में मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की हो गई है।कांग्रेसी विधायक अपनी सरकार से नाराज होकर पार्टी से बगावत कर रहे है, विधायक साफतौर पर कहते नजर आए की हमारी सरकार में हमारा ही कोई सुनने वाला नही, फिर आम कार्यकताओ की कौन सुनता, र्ज्योतिरादित्य सिंधिया की साल भर से उन्ही की पार्टी उपेक्षा कर रही थी जबकि सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में एडी चोटी का दम लगाया और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाया, बाद में पूरी पार्टी उन्ही को दरकिनार करने में लग गई, आखिर सिंधिया को इतना उपेक्षित किसके इसारे पर किया जा रहा था, अब जब उनसे बर्दास्त नही हुआ और वे कांग्रेस से इस्तीफा दे दिए तो जबरन में कांग्रेस बीजेपी के नेताओ पर आरोप लगा रही है, कि बीजेपी नेता कांग्रेसी विधायको को बरगलाकर-लालच देकर गुमराह कर रही है, और इसी सियासी घमासान के चलते बदले की भावना से बीजेपी नेताओं के संस्थानों व उनके रिसोर्टो पर जबरिया कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। हाल ही के 7 मार्च को सुबह संजय पाठक के सायना रिसोर्ट पर कब्जे की भूमि को खाली कराया गया था और आज 11 मार्च को पुनः राजस्व अमला सायना रिसोर्ट पहुंचकर जबरन कार्यवाही पर उतारू था,परंतु सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अमले को कार्यवाही नही करने दी गई।


जबकि सीधा सा सवाल है कि कांग्रेस सरकार के मुखिया पर्दे के बाहर और पर्दे के भीतर वाले ही राजनीति का खेल- खेल रहे है, पार्टी के ही लोगो को काटना- उपेक्षित करना जैसे पैंतरे अपनाये जा रहे थे, अब जब कई विधायक मंत्री बगावत पर उतर आए और सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई तब वही परदेदार विपक्ष के लोंगो पर आरोप प्रत्यऱोप लगाकर खम्भे नोंच रही है।

 

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित