बदले की कार्यवाही में उजाड़ दिया खड़ी फसल
उमरिया(बांधवगढ़)।। बदले की भावना और द्वेषपूर्ण कार्यवाही के तहत विधायक संजय पाठक का ताला बांधवगढ़ स्थित सायना रिसोर्ट में अवैध कब्जा हटाया और किसानों की गेहू की फसल उजाड़ दिया गया, प्रदेश में जिस तरह विधायको को केकर सियासी घमासान मचा हुआ है के बीच कांग्रेसी विधायको की खरीद फरोख्त और उनको छुपाने का आरोप संजय पाठक पर लगा है जिसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार संजय के पीछे पड़ गई। पहले तो सिहोरा स्थित उनकी खदानों पर कार्यवाही की,फिर उनके सिक्विरटी गार्ड को हटा दिया, और तो और बांधवगढ़ में कई साल पहले निर्मित सायना रिसोर्ट में बुल्डोजर चला दिया गया और बदले की कार्यवाही में लोग इतने अंधे हो गए कि कलेक्टर की मौजूदगी में गेहूं की लहलहाती खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया।
एक तरफ सरकारें खेती और किसानों के संरक्षण के लिए भरसक प्रयास कर रही है वही कमलनाथ सरकार लहलहाती खड़ी फसल को उजाड़ दी,जबकि बांधवगढ़ स्थित कई रिसॉर्ट्स अवैध कब्जा किये हुए है, जिनके खाली करने और तोड़ने के आदेश वर्षो पहले के है,लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक फसल तबाह कर दी गई जबकि यही अतिक्रमण एक माह बाद हटाया जाता तो फसल नही रहती।
इससे साफतौर पर प्रतीत होता है कि जिस तरह प्रदेश में विधयकों को लेकर उठापटक मची है और विधायकों के ख़रीद फरोख्त में संजय पाठक के ऊपर आरोप लगे थे,लेकिन जब संजय पाठक स्वयं मीडिया के सामने बार-बार कहा गया कि मामले में उनसे कोई लेना-देना नही और न ही वे सीएम से मिले फिर भी उनके ऊपर बदले की भावना से की गई कार्यवाही निंदनीय है।