बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व किया जाय बन्द

करोना वायरस महामारी के मद्देनजर बांधवगढ़ में पर्यटन किया जाय बन्दउमरिया।।
करोना वायरस नामक महामारी से जहां पूरी दुनिया जूझ रही है वहीं भारत मे भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है भारत मे भी इस वायरस से 2 लोगो की मौत हो चुकी वहीं अभी तक 1 सैकड़ा लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक इस महामारी से चिंतित है और सभी जगह स्कूल-कॉलेज सिनेमा घर को बंद कर दिया गया  और भीड़भाड़ इलाके में जाने की मनाही जैसे कई अन्य एडवाइजरी जारी की जा रही है।
लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इसका कोई असर और ना ही इसके प्रति कोई चिंता जताई जा रही है, जबकि बांधवगढ़ में भी देश -विदेश से सैकड़ो पर्यटक आते जाते है ऐसे में कही से भी वायरस का अटैक यहां भी हो सकता है और सरकार हाथ मलती रह जाय, लिहाजा समय रहते बांधवगढ़ का पर्यटन पूरी तरह से बंद किया जाय, जिससे यहां के निवासियों पार्क के आस-पास के गांवों और बांधवगढ़ के मूक वन्य प्राणियों को इस महामारी से बचाया जा सके।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित