आज है होली-अब तेरा क्या होगा कालिया
कांग्रेस सरकार की दुर्दशा की जिम्मेदार खुद कांग्रेस
कांग्रेस की गुटबाजी है अंतर्कलह की मुख्य वजह
भोपाल।। बीते पंद्रह दिन से कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ सरकार की दुर्दशा किसी से छुपी नही है,पूरे प्रदेश में उठा पटक मची हुई है,वही कमलनाथ की सरकार जाते दिख रही है,कमजोर सरकार पर एक-एक विधायक दवाब बना रहे है,और यह सब संगठन में बिखराव और गुटबाजी का नतीजा सभी सयम्भू बनने के चक्कर में पार्टी को दांव लगा रहे।
लेकिन सबसे प्रमुख बात यह विस् चुनाव में सिंधिया का भी चेहरा सामने रखा गया था,और चुनाव जीता भी गया फिर ऐसा क्या हुआ कि लगातार उसकी उपेक्षा क्यो की जा रही थी,किसके कहने पर कमलनाथ उनको सड़क पर उतरने की चुनौती दे रहे थे।
इन बातों से ऊपर एक बात है जो पूरे प्रदेश में पहले से जनचर्चा का विषय रहा करती थी कि दिग्गी राजा कांग्रेस को निपटाकर ही छोड़ेंगे, इस सरकार में भी दिग्गी पर्दे के पीछे के सीएम है
दूसरी बात सरकार की निरंकुशता इतनी बढ़ गई कि चाहे मंत्री हो या विधायक जनता से कोई लेना देना बस माल अंदर करने में जुटे हुए है और यही वजह रही कि प्रसासनिक अधिकारी भी अपने मन के हो गए।
इसके साथ सरकार को किसानों- अतिथि विद्वानों सहित गांव की जनता की आह भी लगी है।और सिंधिया लगातार यही सब मुद्दे उठाते रहे है ।
अब सिंधिया क्या कदम उठाएंगे ये तो वही तय करेंगे,अटकलो का बाजार गर्म है कमलनाथ की बीपी बढ़ी हुई,दिग्गी के बारे जो कहा जाता है वो हो रहा है
गुटबाजी जीत रही पार्टी की हालत बद्तर हो रही है,सभी सियासत की आग में रोटी सेंक रहे है,इन सबके बीच पार्टी का आम कार्यकर्ता और छोटे पदाधिकारी बहुत टेंशन में है,जिसे कुछ भी नही मिलने वाला सिर्फ टेंशन..टेंशन...।