मप्र में एनपीआर लागू हुआ तो करेगे आंदोलन

भोपाल।। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर कमलनाथ सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी ही सरकार के विरोध में उतर गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से एनपीआर गजट नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की है।


आरिफ मसूद ने कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी एनपीआर लागू हो गया, हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे, मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंप इस गजट नोटिफिकेशन को खारिज करने की मांग की जाएगी,उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एनपीआर का गजट नोटिफिकेशन गलत हुआ है।


उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश की जनता की परवाह नहीं करने का आरोप लगाया, आरिफ मसूद ने एनपीआर को लेकर कहा, ''यह गलत काम हुआ है. इसका खुलासा होना चाहिए. एनपीआर, एनआरसी का छोटा पार्ट है और इसका हम विरोध करते हैं. अब हम संविधान सुरक्षा आंदोलन संगठन के बैनर तले पूरे प्रदेश में इस गजट नोटिफिकेशन खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित