गोपाल भार्गव ने दिखाई सह्रदयता
दिवंगत अतिथिविद्वान की पत्नी को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिया एक माह का वेतन
भोपाल।। अतिथिविद्वान नियमितिकरण संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने बताया कि पंडाल में मौजूद अतिथिविद्वान स्व.संजय कुमार की पत्नी श्रीमती लालसा देवी को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपना एक माह का वेतन जो लगभग 1 लाख रुपये होता है, देने की घोषणा की थी। उक्त राशि को गोपाल भार्गव के सुपुत्र अभिषेक भार्गव ने एक लाख की राशि श्रीमती लालसा देवी को सौंपी। उल्लेखनीय है कि चंदिया जिला उमरिया में पदस्थ अतिथिविद्वान क्रीड़ाधिकारी संजय कुमार ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।