छ: दिवसीय चित्रकला शिविर 10 फरवरी से
उमरिया।।
राष्ट्रीय आदिवासी कला शिविर बांधवगढ़ के संयोजक आशीष स्वामी ने बताया कि बांधवगढ़ में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी भारत सरकार संस्कृति विभाग नई दिल्ली के सौजन्य से छ: दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन सन रिसोर्ट बांधवगढ़ ताला में 10 फरवरी से आयोजित किया गया है।
इस कला शिविर में गोंड,भील एवं बैगा जनजाति के चित्रकार शामिल होंगे अकादमी के चेयरमैन प्रसिद्ध मूर्तिकार उत्तम पचारने ने बताया कि शिविर का उद्देश्य प्रतिभावान आदिवासी चित्रकारों को राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए चयन करना एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में साझेदारी सुनिश्चित करना है, शिविर पद्म श्री विष्णु श्रीधर वाकणर जन्म शताब्दी के अवसर पर विख्यात आदिवासी चित्रकार स्वर्गीय श्री जनगण श्याम को समर्पित होंगी।