सिंघानिया के प्लांट के प्रदूषण से बंजर हुई खेतिहर जमीन, प्लांट सील करने की मांग
उमरिया।।
उमरिया जिले में तिरुपति बिल्ड कॉन नामक कम्पनी के प्रदूषण से इलाके के किसानो का पलायन,कई किसानों ने छोड़ी खेती तो कई ने जमीन बेचकर कर मजबूरी में छोड़ा मैदान,प्रदूषण से बंजर हो रही जमीन से किसानों में भय का माहौल,शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही,ग्रामीणों ने की प्लांट सील करने की मांग*
जिले के चंदिया के पास बांका गांव में तिरुपति बिल्ड कॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट लगने से मानो किसानो की शामत आ गई है,प्लांट के प्रदूषण से अब तक दर्जनों किसान मैदान यानि खेती करना छोड़ चुके है बल्कि जयपाल जैसे किसानों ने तो हताशा में जमीन ही बेच डाली,हालांकि जमीन छोड़ने से पहले जयपाल ने कंपनी से निकल रहे जहर के खिलाफ हर उस दफ्तर में गुहार लगाई थी जंहा जिम्मेदार अफसर बैठते है लेकिन पीड़ित किसान की व्यथा किसी ने नही सुनी,हताशा में जयपाल ने अपनी जमीन बेच दी और भूमिहीन होकर घर मे बैठ गया।