LOVE- अफेयर ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने, प्रेमिका से लिया बदला

उमरिया।।(नौरोजाबाद)


प्रेमिका के इश्क में संदेह होने पर प्रेमी का सनसनीखेज बदला,बंधक बनाकर पहले तो प्रेमिका को बनाया हवस का शिकार बाद में अश्लील फोटो खींचकर प्रेमिका के मोबाइल से ही कर दिया वायरल,आरोपी गिरफ्तार,महानगरों की तर्ज पर उमरिया जिले के छोटे से गांव का मामला ।



पुलिस गिरफ्त में आया उदयभान सिंह पॉलिटेक्निक की पढाई के बाद फ़िलहाल बेरोजगार है लेकिन इसी दौरान गाँव की ही एक युवती से इश्क और फिर धोखे का अंदेशा ने उदयभान को गंभीर अपराध का मुजरिम बना दिया मामला नौरोजाबाद थाना के पिपरहा टोला गाँव का है जंहा आरोपी युवक का गाँव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन अचानक प्रेमिका के व्यवहार में बदलाव और किसी तीसरे व्यक्ति की इंट्री की भनक लगते ही आशिक उदयभान के दिमाग में बदले की आग पनपने लगी जो कि प्रेमिका के लाख समझाने के बाद भी शांत नही हुई और उसने सबक सिखाने का इरादा निश्चय कर प्रेमिका को विश्वास में लेकर अपने दोस्त के सूने घर बुलाया जंहा प्रेमिका के पंहुचते ही पहले तो उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधकर कमरे में बंधक बना लिया बाद में बड़ी ही बेरहमी से उसे हवश का शिकार बनाया और बड़ी ही चालाकी से पीडिता के मोबाईल से ही पीड़ित का अश्लील फोटो शूट कर उस व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया जिसमे प्रेमिका का कथित आशिक भी जुड़ा हुआ था ।अपराध के इस सनसनीखेज वारदात की साजिस में आरोपी प्रेमी युवक के साथ उसका एक साथी भी है जिसके किराये के सूने मकान में घटना को अंजाम दिया गया यह अलग बात है कि वह पुलिस के सक्रिय होते ही फरार होने में सफल हो गया लेकिन पुलिस की तेजी से चल रही तलाश में वह भी ज्यादा दूर नही भाग सकता ।महानगरीय तर्ज पर आदिवासी जिले के एक छोटे से गाँव में हुई इस घटना से इलाके के लोग भौचक है और सामाजिक  कार्यकर्ता संतोष द्विवेदी चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक विश्लेषण  की बात करते है।


बहरहाल महानगरों की तर्ज पर आदिवासी जिले में हुई इस पहली वारदात से लोग सकते में तो है ही इंटरनेट व सोशल मीडिया के बढ़ते चलन व पनपते साइबर क्राइम से सतर्क रहने की  जरूरत है ही, साथ ही सामाजिक चेतना की भी, जिससे बदनाम करने व बदला लेने के ऐसे घिनौने तरीको को रोका जा सके ।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित