कलेक्टर की बेवाकी के कायल हुए पत्रकार

उमरिया।।


उमरिया जिले में जिला प्रेस परिषद के तत्वाधान में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत नए साल के पहले दिन जिले के कलेक्टर आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी ने लिया हिस्सा,पत्रकारों के सवालों का गंभीरता से दिया जबाब,जिले के विकास के रोडमैप पर की चर्चा।



नए साल 2020 के पहले दिन उमरिया जिले में जिला प्रेस परिषद के तत्वाधान में आयोजित प्रेस से मिलिए आयोजन में जिले के कलेक्टर आईएएस स्वरोचिष सोमवंशी  ने शिरकत की और जिले के विकास को लेकर पत्रकारों के सवालों का गंभीरता से जबाब दिया,नव वर्ष के प्रथम दिन हुए इस आयोजन में जिले के कलेक्टर सहित सभी प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया,प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर ने जिले के विकास के रोड मैप पर चर्चा की ओर बाँधवंगढ़ स्वायत्त सहकारी समिति के द्वारा मानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने निर्मित दुकानों से अतिरिक्त आय अर्जित कर समुदाय की सेवा में लगाये जाने सहित इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में नए काम शुरू किए जाने की बात कही है,कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस प्रेस से मिलिए आयोजन को उमरिया के लिए पहली शुरुआत बताते हुए पत्रकारों को बधाई दी।जिला प्रेस परिषद के पत्रकारों ने जिले के कलेक्टर को आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया है



कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने इस प्रेस से मिलिए आयोजन को उमरिया के लिए पहली शुरुआत बताते हुए पत्रकारों को बधाई दी।जिला प्रेस परिषद के पत्रकारों ने जिले के कलेक्टर को आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर जिले के संपादक और प्रमुख शामिल थे जिनमें  राजेश शर्मा,अरुण त्रिपाठी संतोष गुप्ता, रतन खंडेलवाल,नरेंद्र बगड़िया खालिक अंसारी शहीद अहमद बिजेंद्र तिवारी,दीपनारायण सोनी,संजय शर्मा,दीपक यादव,कौशल विश्वकर्मा,उमेश राय,केके शुक्ला,सीएल पटेल,गजेंद्र द्विवेदी, सीनियर फोटोग्राफर गोपाल तिवारी अनिल साहू,बजरंग सोनी,रोशन दहिया,
अंजनी राय,पुष्पराज सिंह,केके मिश्रा सहित सभी पत्रकार उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित