ग्रामीणों ने की पटवारी से मारपीट

उमरिया।।(पाली)


जिले में नलकूप खनन की जांच करने गये पटवारी से मारपीट,दस्तावेज भी छीने गये,मेढ़की गांव की घटना,भागने से बची जान,इलाज के लिए पटवारी मूलचंद डुडबे को लाया गया जिला अस्पताल,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच करने मौके पर पँहुचा था पटवारी,नलकूप खनन की अनुमति का मामला


बड़ी खबर उमरिया जिले के ग्राम मेढकी से हैं में नलकूप खनन की शिकायत पर जांच करने गए पटवारी मूलचंद डुडबे के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है हमले में बाल बाल बचे पटवारी को जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है ,घायल पटवारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ग्राम मेढकी में अवैध रूप से नलकूप खनन की जांच करने पँहुचे थे जहां उन्होंने नलकूप खनन कर रहे लोगों से प्रशासनिक अनुमति दिखाने की बात कही लेकिन लोगों ने अनसुना कर दिया जिसके बाद पटवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर कार्यवाही शुरू की और घटनास्थल का मोबाइल से वीडियो बनाते ही ग्रामीणों ने पटवारी के ऊपर हमला कर दिया,किसी तरहं पटवारी अपनी जान बचाकर मौके से भागा और वरिष्ठ अधिकारियो से आपबीती बताई जिसके बाद घायल अवस्था मे पटवारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जंहा उनका इलाज जारी है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित