बिना परमीशन धड़ल्ले से जारी निर्माण कार्य, प्रशासन की माफिया पर कार्यवाही बेअसर
उमरिया ।।
उमरिया नगर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिसे लेकर स्थानीय नगरपालिका व प्रशासनिक अमले ने चुप्पी साध रखी है शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से कब्जा कर उन पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी की जा रही हैं नगर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को लेकर हाल ही में बैठक के दौरान कलेक्टर ने भी चिंता जताई थी बैठक में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि शहर की बेशकीमती जमीन अतिक्रमण की चपेट में है जिसे खाली कराकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स दुकाने सहित शासकीय निर्माण कार्यों में राजस्व बढ़ाने व रोजगार के माध्यमों के सर्जन की बात कही गई थी जिसे नजरअंदाज कर अतिक्रमणकारियों को प्रश्रय दिया जा रहा है नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है निर्माण कार्यों के लिए नगरपालिका से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली जाती है|
ऐसा ही एक मामला सामने आया है खसरा नंबर 1194 रकबा 5.21 एवं आराजी खसरा नंबर 1195 रकबा 2.94 एकड़ मैं कई दिनों से निर्माण कार्य जारी है इसकी शिकायत होने के बावजूद भी निर्माण कार्य को अभी तक नहीं रोका गया है इस आशय की शिकायत पूर्व में तहसीलदार बांधवगढ़ से भी की जा चुकी है इतना ही नहीं यह भूमि व्यवस्थापन के तहत 1958 में शासकीय भूमि दर्ज अभिलेख है ऐसे में उक्त जमीन की रजिस्ट्री कैसे करा ली गई यह सोचनीय विषय है बताया जा रहा है कि उक्त जमीन एक के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे के नाम होती चली गई यहां तक की बीच की लगभग 10 वर्ष के उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज भी गायब है उक्त मामले की शिकायत पर बांधवगढ़ तहसीलदार ने उमरिया राजस्व निरीक्षक को एक पत्र लिखकर साफ तौर पर यह कहा था कि ग्राम चटन कमरिया की आराजी खसरा नंबर 1194 एवं 1195 के रिकॉर्ड में हुई गड़बड़ी एवं विस्थापन की भूमि में की गई राष्ट्रीय को निरस्त करने का आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर उचित कार्रवाई किया जाए|