बाघ के हमले चरवाहे की मौत

               


उमरिया।।नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम अकमनिहा के नर्वदा सिंह पिता दारा सिंह हर रोज की तरह कल अपने मवेशी लेकर जंगल चराने ले गया था और शाम को मृतक अपने मवेशी लेकर अपने गांव वापस आ रहा था ।तभी अचानक  बाघ एक बैल के ऊपर हमला कर दिया जिसको बचाने के चक्कर में मृतक भी दौड़ा  तो  बाघ ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई।ग्रामीणों के द्वारा वन बिभाग और नोरोज़ाबाद थाने में सूचना दी।जहाँ पर दोनों विभागों के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जा रही हैचूंकि अकमनिहा ग्राम बंधावगढ़ नेशनल पार्क से लगा हुआ है जिस कारण से शेर का मूव मेन्ट हमेशा बना रहता है


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित