अवैध निर्माण मामले में कमिश्नर ने दिया स्थगन आदेश

उमरिया। उमरिया शहर में लगातार भू माफियाओं द्वारा बगैर किसी अनुमति के निर्माण कार्य कर रहे है,जबकि प्रदेश सरकार लगातार माफियाओ पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है और स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए है जिसके तहत जिले में माफिया दमन दल का गठन किया गया था लेकिन जिले में माफियाओं पर इसका कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है।


हाल ही में एक ऐसा मामला शहर के छटन कैम्प की भूमि आराजी खसरा नंबर 1194 और 1195 में अचानक  कई दिनों से निर्माण कार्य जारी है इसकी शिकायत होने के बावजूद भी निर्माण कार्य को अभी तक नहीं रोका गया है इस आशय की शिकायत पूर्व में तहसीलदार बांधवगढ़ से भी की जा चुकी है इतना ही नहीं यह भूमि व्यवस्थापन के तहत 1958 में शासकीय भूमि दर्ज अभिलेख है ऐसे में उक्त जमीन की रजिस्ट्री कैसे करा ली गई यह सोचनीय विषय है बताया जा रहा है कि उक्त जमीन एक के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे के नाम होती चली गई यहां तक की बीच के लगभग 10 वर्ष के उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेज भी गायब है उक्त मामले की शिकायत पर बांधवगढ़ तहसीलदार ने उमरिया राजस्व निरीक्षक को एक पत्र लिखकर साफ तौर पर यह कहा था कि ग्राम छटन कैम्प  की आराजी खसरा नंबर 1194 एवं 1195 के रिकॉर्ड में हुई गड़बड़ी एवं विस्थापन की भूमि में की गई रजिस्ट्री को निरस्त किया जाय। लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही नगर पालिका ने रोक लगाई।

बहरहाल मामले में कमिश्नर शहडोल ने गंभीरता बरतते हुए स्थगन आदेश जारी किया है।देखना होगा स्थगन के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है, और इस मामले शामिल लोगों पर क्या कार्यवाही की जाती है।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित