युवक ने लगाई फांसी

 


उमरिया।।


जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत  ग्राम पंचायत का हिराटोला के ग्राम करौंदी कुदरा टोला पोस्ट कंचनपुर थाना नौरोजाबाद निवासी  एक युवक ने लगाई फांसी, दिनांक 30 दिसंबर दिन   रविवार की रात्रि मे घर से लगभग 300 मीटर दूर महुआ के पेड़ की डाल पर लगाई फांसी ।लगाकर आत्म हत्या कर ली  । 


 



मृतक यशवंत सिंह पिता बंशधारी गौड़ उम्र लगभग 22 वर्ष महुआ के पेड़ के डाल पर  फांसी  लगाकर आत्महत्या कर ली ।


घटना के संबंध में बताया गया  कि मृत युवक रात मे समस्त घर  के लोगो के साथ खाना खाया और उसके बाद जब घर के सभी लोग  सो गए तब युवक चुपचाप निकला और पास के ही महुए के पेड़  फांसी लगा ली,  सुबह हुई  तब जाकर  पता चला ग्रामवासियों  ने पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पुलिस पहुंचकर  अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित