ठंड का सितम
उमरिया।।
उमरिया जिले में भी शीतलहर का प्रकोप सितम ढा रहा है,आसमान साफ होते ही जिले में लगातार दूसरे दिन सर्दी का प्रकोप हाड़ कपा देने वाला है,सर्दी के इस सितम में ठंडी हवाएं आग में घी का काम कर रही है जिससे लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है और लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है, 27 दिसम्बर को जंहा पारा 2.9 दर्ज हुआ तब से लगातार जिले का पारा गिर रहा है,वही आज 1.9 पर आ जाने से जिले में ठिठुरन बढ़ा दी है,ठंडी हवाओं से रात के साथ ही दिन के तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे पूरे दिन सर्दी में लोग ठिठुरते रहते है,ठंड का असर फसलों में भी साफ देखा जा रहा है जंहा ओस की बूंदे जमने से पाला की चादर फैल जाती है,मौसम के जानकर अभी ठंड का सितम जारी रहने की बात कर रहे है ।