तेंदुए का एक शिकारी गिरफ्तार, तीन फरार  

 




उमरिया।। वन परिछेत्र के तहत वन विकास निगम के  बरबसपुर बीट के  डेंगरहा नाला में  मादा तेन्दुआ का जी आई तार से फंदा लगाकर 8 से 10 दिन पूर्व शाम 6 बजे के लगभग जंगल से लगे मंतू बैगा के यहां चार लोग जिसमें जिसमें हल्कू बैगा पिता बालगोविंद, सुनील बैगा पिता श्यामलाल मुकेश पिता रामजियावन बैगा,रामफल पिता रमुआ बैगा निवासी तखतपुर शामिल रहे। वन परिक्षेत्र के  डीएम को मुखबिर सूचना के तहत जानकारी मिली थी जिसके तहत एक आरोपी को  पकड़ने में सफलता मिली, जिससे मुख्य रूप से एसडीओ श्री  त्रिपाठी, रेंजर शशी खरे, डिप्टी रेंजर संतोष श्रीवास्तव, एस के उपाध्याय,अनिल सिंह, राजेश्वर पयासी सहित सभी का सहयोग रहा।मुख्य आरोपी हल्कू तो वन विभाग के हत्थे चढ़ गया लेकिन अभी 3 और आरोपी फरार है जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जगह जगह दस्तक दे रही है और अपने मुखबिरों के माध्यम से फरार आरोपियों की सुराग लगा रही।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित