टास्कफोर्स बेअसर
एस पी के निर्देश पर कार्यवाही,रेत माफियाओं के ट्रेक्टर जब्त
उमरिया।। जिले में कलेक्टर द्वारा अवैध खनिज उत्खनन एवम परिवहन को रोकने जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है,बावजूद इसके खनिज माफिया अवैध रेत उत्खनन बेरोक टोक कर रहे है,जिले के अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत पड़वार,सलैया,सिद्ध घाट से बीती रात पुलिस टीम की दबिश में ऐसे ही मामले में तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है,इस मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि बीते सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन एवम एसडीओपी के के पांडेय के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही की गई,इस दौरान ग्राम सलैया के संजू सिंह निवासी देवगवां,पड़वार से दुलीचन्द जायसवाल एवम सिद्ध घाट से ग्राम इटौरा( बरही) निवासी बिट्टू शर्मा अपने वाहनों से रेत उत्खनन एवम परिवहन करते पाए गए है,जिन पर चोरी के सन्देह पर वाहनों को जपत कर 102 जाफि के तहत कार्यवाही की गई है।
खैरभार गोलीकाण्ड के मद्देनजर कलेक्टर ने किया था टास्क फोर्स का गठन
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम खैरवार में 14 दिसंबर को रेत उत्खनन एवम परिवहन मामले पर गैंगवार हुवा था,इस हादसे में मौके पर मौजूद करकेली निवासी सतेंद्र उपाध्याय की मौत हो गयी थी,इस हादसे के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सभी रेत भंडारण आगामी आदेश तक क्लोज कर दिए गए थे,साथ ही अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाने कलेक्टर ने टास्क फोर्स का गठन किया था,जो निरन्तर ऐसे चिन्हित स्थलों पर निगरानी करेगी,पर अभी भी ऐसे स्थलों से माफिया बेख़ौफ़ रेत उत्खनन कर रहे है, टास्क फोर्स के गठन उपरांत भी जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनिज उत्खनन मामलों पर कितने गम्भीर है,निश्चित रुप से ऐसे संवेदनशील मामले इस बात की तस्दीक है,ज़रुरी है कि रेत उत्खनन मामले में जिले के अलग अलग क्षेत्रों में क़ई हादसे हो चुके है,कलेक्टर के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स अगर अभी भी खनिज के अवैध दोहन में गम्भीर नही हुवा तो निश्चित ही फिर से कोई बड़े हादसे की पुनरावृत्ति से इनकार नही किया जा सकता।