प्रशासन से नाराज, हैंग हो गए कम्प्यूटर बाबा


 


उमरिया।।


महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास (कैबिनेट मंत्री दर्जा) मप्र शासन का आगमन सुबह १०.३० बजे सर्किट हाऊस मे हुआ। जहां पर कार्यक्रम के अनुसार इनकी एक बैठक होनी थी। साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी  रखा गया था। लेकिन उमरिया प्रशासन के न पहुंचने पर कम्प्यूटर बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होनें न केवल बैठक का बहिस्कार किया बल्कि वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य का भी बहिस्कार कर नाराज होकर चलते बने। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण के बिगडते माहौल को लेकर एवं नदियों से खनिज की अवैध चोरी और खनन जैसे मामले गंभीर है । जिला प्रशासन को चाहिए की इस ओर समुचित ध्यान दें । ऐसी लापरवाही जिला प्रशासन की किसी भी तरह से क्षम्य नही है। मैं इसकी शिकायत कमलनाथ से करूंगा। कम्प्यूटर बाबा जिन्हें महामण्डलेश्वर की पदवी मिली हुई है उनके द्वारा वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम का बहिस्कार करना लोगों के समझ से परे रहा ।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित