फॉलोअप, गोलीकाण्ड से क्षेत्र में दहशत
खैरभार गोलीकाण्ड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
उमरिया।। अवैध रेत कारोबार को लेकर चंदिया के खैरभार में दो पक्षो में हुए गैंगवार और गोलीबारी मामले को कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी संज्ञान में लेते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किये है,मामले की जांच एस डी एम बांधवगढ़ अनुराग सिंह करेंगे।
आपको बता दे कि गत दिवस रेत की चोरी करने गए करकेली निवासी ओमकार सिंह उर्फ बबलू व उनके अन्य साथियों पर नीरज त्रिपाठी उर्फ भाई जी, हिस्ट्रीशीटर पवन पाठक सहित दर्जन भर लोगों ने हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमे ओमकार सिंह उर्फ बबलू का साथी सतेंद्र उपाध्याय उर्फ लल्लू की मौत हो गई वहीं वीरेंद्र सिंह सेंगर व एक अन्य गोली लगने से घायल है
घटना और गोलीबारी से खैरभार, बरहटा,पथराहटा सहित दर्जनों गांव में दहशत का माहौल है,और वहां के लोग डरे सहमे है