<no title>सड़क हादसे में युवक की मौत
उमरिया।।बीती रात चपहा कालरी के समीप सिद्ध बाबा के सामने रात लगभग 11:30 बजे कार्तिक गौतम पिता प्रमोद गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी पिपरिया की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार 17/12/19 की रात लगभग11:30 बजे उमरिया से अपने गांव पिपरिया वापस लौट रहा था तभी चपहा कालरी के समीप स्थित सिद्ध बाबा के सामने बदहाल NH43 पर उसकी बाइक स्लिप होने के कारण मृतक एवं बाइक में पीछे की सीट पर बैठा उसका साथी हनी सिंह पिपरिया निवासी बाइक सहित जमीन पर जा गिरे, तभी सामने से आ रहे एक 12 चका ट्रक ने कार्तिक गौतम के सिर को बुरी तरह रौंद दिया और ट्रक को कुछ ही दूरी पर खड़ा कर ट्रक चालक भागने लगा इसी बीच हनी सिंह बाइक की पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था जो सुरक्षित था, उसने ट्रक चालक को दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया, इस प्रयास से ट्रक चालक ने हनी के गले में किसी औजार से जोरदार प्रहार कर अपने आप को छुड़ाकर भाग निकला। बहरहाल हनी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।